नई दिल्ली: बदलते भारत में करियर के नए अवसर बन रहे हैं। नई तरह की इंडस्ट्री आ रही हैं, बिजनेस का मॉडल बदल रहा है। खास तौर से कोविड-19 के बाद कई कंपनियों ने फ्यूचर की जरूरतों को देखते हुए बिजनेस में अहम बदलाव किए हैं। इंडस्ट्री एसोसिएशन फिक्की ने भारत में सेक्टर के आधार पर फ्यूचर जॉब की लिस्ट तैयार की है।
2022 में इस तरह लोग करेंगे जॉब
रिपोर्ट के अनुसार 2022 में 46 फीसदी लोगों के काम में बदलाव आएगा। इसके तहत 9 फीसदी लोगों को ऐसी नौकरी मिलेगी, जो अभी Exist नहीं करती है। वहीं 37 फीसदी लोग ऐसा काम करेंगे, जिन्होंने अपने स्किल को डेवलप कर, बदलती मांग के अनुसार नई स्किल अपना ली है। जबकि 54 फीसदी लोगों की नौकरी के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा।
किस तरह की आएंगी जॉब
आईटी-बीपीएम सेक्टर में वीएफक्स आर्टिस्ट, कंप्यूटर विजन इंजीनियर,वायरलेस नेटवर्क एक्सपर्ट, डाटा साइंटिस्ट, डाटा आर्किटेक्ट, एआई रिसर्च साइंटिस्ट, आरपीए डेवलपर, 3डी मॉडलिंग इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्ट आदि
ऑटोमोटिव सेक्टर में ऑटोमोबाइल एनॉलिटिक्स इंजीनियर, 3डी प्रिटिंग टेक्नीशियन, मशीन लर्निंग बेस्ड व्हीकल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आदि
टेक्सटाइल सेक्टर में अपैरल डाटा साइंटिस्ट, आईटी प्रॉसेस इंजीनियर, ई-टेक्सटाइल स्पेशलिस्ट,एनवॉयरमेंट स्पेशलिस्ट आदि
बैंकिंग इंश्योरेंस सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, क्रेडिट एनॉलिस्ट,रोबोट प्रोगामर, ब्लॉकचेन आर्किटेक्ट आदि
रिटेल सेक्टर में कस्टमर एक्सपीरियंस लीडर, डिजीटल इमेजिंग लीडर, डिजिटल मार्केटिंग एनॉलिस्ट, रिटेल डाटा एनॉलिस्ट आदि।
साफ है कि फ्यूचर में इन क्षेत्रों में एक्सपर्ट और कुशल लोगों को जॉब के ज्यादा अवसर मिलेंगे। इसे देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार करें।