SSC GD Constable Result 2022: जानें एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की संभावित कट-ऑफ और मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 24, 2022 | 14:52 IST

SSC GD Constable Result 2021 Date: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र यहां रिजल्ट डेट के साथ-साथ मौजूद स्टेटस, संभावित कटऑफ, आगे का प्रोसीजर व मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स जैसी अन्य जानकारी देख सकेंगे...

ssc gd constable result, ssc gd constable result 2022 link download
जीडी कांस्टेबल रिजल्ट स्टेटस, संभावित कटऑफ, अप​​कमिंग इवेंट्स व मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 
मुख्य बातें
  • जीडी कांस्टेबल रिजल्ट की संभावति तिथि देखें
  • 25200 से ज्यादा पदों पर की जाएगी भर्ती
  • जीडी कांस्टेबल रिजल्ट स्टेटस, संभावित कटऑफ, अप​​कमिंग इवेंट्स व मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

SSC GD Constable Result 2021 की घोषणा 15 अप्रेल को ​की जाएगी। एक बार एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार SSC Online Website ssc.nic.in से परिणाम चेक कर सकेंगे। बता दें, भले इन तारीखों की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग ने खुद से जारी की है लेकिन यह संभावित तारीखे हैं, यानी स्थिति को देखते हुए इनमें बदलाव किया जा सकता है। बहरहाल, उम्मीदवार यहां कटऑफ, आगे का प्रोसीजर, मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स व अन्य जानकारी देख सकते हैं।

स्टेटस
ssc gd exam 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद, प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को 31 दिसंबर, 2021 तक ऑब्जेक्शन करने का मौका दिया गया था, लेकिन ssc gd constable final answer key अभी तक जारी नहीं हो पाई। बता दें, इस भर्ती SSC GD Constable Notification 2021 के अनुसार, 25000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा, इसमें पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी भर्ती हो सकेगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

वर्ग प्रतिशत
सामान्य / भूतपूर्व सैनिक (पूर्व सैनिक) 35
अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) / अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 33

एसएससी जीडी कांस्टेबल संभावित कटऑफ

वर्ग कटऑफ
सामान्य 73-78
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 72-77
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 71-76
अनुसूचित जाति (एससी) 61-66
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 55-60

SC GD Constable Final Answer Key और SSC GD Constable Result 2021 दोनों से जुड़े अपडेट timesnowhindi.com/education पर दिए जाएंगे।

उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि सीबीई में प्रदर्शन के आधार पर, उन्हें आयोग द्वारा पीईटी / पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) सीएपीएफ द्वारा अंतिम रूप दिए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।

अगली खबर