Goa Board HSSC Result 2022: गोवा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

Goa Board HSSC Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने एचएसएससी यानी कक्षा 12 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। इसे स्‍कूल लॉगइन से डाउनलोड कर सकते हैं।

Goa Board HSSC, 12th Result 2022
Goa Board HSSC, 12th Result 2022 
मुख्य बातें
  • डिटेल मार्कशीट 24 मई, 2022 से होगी उपलब्‍ध
  • स्‍कूल अपने जरूरी क्रेडेंशियल से कर सकते हैं लॉगइन
  • इस साल कुल पास प्रतिशत 92.66 फीसद रहा

Goa Board HSSC, 12th Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने एचएसएससी 2022 यानी कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों के लिए GBSHSE की आधिकारिक साइट gbshse.info पर विजिट करना होगा। इसके अलावा वे gbshsegoa.net के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं। परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य विवरणों की आवश्यकता होगी।

हालांकि, गोवा बोर्ड एचएसएससी डिटेल मार्कशीट 24 मई, 2022 को सुबह 9 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी, जिसे स्कूल लॉगिन से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस साल गोवा बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12 वीं की परीक्षा राज्य भर के 18 केंद्रों और 72 उप-केंद्रों में हुई थी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18201 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 8,925 छात्र और 9,276  छात्राएं शामिल थीं। 

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट 

  • परिणाम देखने के लिए गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं। 
  • होम पेज पर 12वीं यानी एचएसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
  • इससे लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां स्कूल लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। 
  • छात्रों के रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएंगे। 
  • इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट अपने पास रखें। 

Check direct link of result

जानिए कितना रहा पास प्रतिशत 
इस साल कुल पास प्रतिशत 92.66 फीसद रहा। गोवा एचएसएससी परीक्षा में शामिल 16783 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की। इनमें छात्राओं की संख्‍या 8750 है। महिला उम्मीदवारों के लिए कुल उत्तीर्ण दर 94.58% रहा। 

अगली खबर