GSEB Gujarat Board SSC Results 2022 Date: माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) 10वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। जीएसईबी जल्द ही हाई स्कूल यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। बता दें बोर्ड ने कुछ दिन पहले एचएससी यानी 12वीं साइंस और जीयूसीईटी के परिणाम घोषित किया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड अब मई के अंत तक 10वीं के परिणाम घोषित कर सकता है। छात्र गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी (GSEB) की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 09 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 7 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। सूत्रों की मानें तो कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है तथा छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड किया जा रहा है। मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड रिजल्ट से संबंधित तारीख घोषित कर सकता है।
GSEB Gujarat Board SSC Result 2022 Expected Date, यहां देखें
हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, अधिसूचना जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं आर्ट्स के परिणाम जारी होने के बाद 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं बोर्ड के करीबी सूत्रों का कहना है कि जीएसईबी 28 मई को शाम तक 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। ध्यान रहे यह संभावित तिथि है। रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्ससे अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
GSEB Gujarat Board SSC Result 2022, ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा। इसके लिए टाइम्स नाउ नवभारत के एजुकेशन सेक्शन से जुड़े रहें। यहां आपको सबसे पहले जानकारी मुहैया कराई जाएगी।