GSEB HSC 12th Science Result 2022: Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board Gujarat Board Class 12 or HSC final exam results जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट के अलावा यहा दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।
यह परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी किए जाने थे, लेकिन 10 बजने से कुछ मिनट पहले से ही आधिकारिक वेबसाइट बैठ गई, एक्सपर्ट के अनुसार, बहुत ज्यादा ट्रैफिक एक टाइम पर जब किसी वेबसाइट पर आता है तब ऐसा होता है, ऐसे में पेज को रिफ्रेश करने की सलाह दी जाती है, यदि आपको भी यह दिक्कत है, तो पेज को रिफ्रेश करते रहेंं।
Read More - घोषित हुए पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा के टर्म 1 रिजल्ट, यहां करें चेक
Gujarat Board Class 12 or HSC final Exam Results ऐसे करें चेक
Direct Link for - Gujarat Board Class 12 or HSC final exam results
जानें पासिंग प्रतिशत
इस साल नियमित छात्रों के लिए कक्षा 12 या एचएससी विज्ञान बोर्ड परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.02% है। एचएससी विज्ञान की परीक्षाएं राज्य भर के 140 केंद्रों में आयोजित की गई थीं। गुजरात की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
इस वर्ष एचएससी विज्ञान परीक्षा के लिए लगभग 1,07,663 नियमित छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,06,347 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। साल 2021 में साइंस स्ट्रीम के करीब 1.40 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
GUJCET परिणाम 2022 को 11 मई, 2022 को GSEB द्वारा जारी अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित किया गया है।