गुजरात स्टेट एजुकेशन बोर्ड यानी जीएसईबी ने 10वीं के नतीजों को घोषित कर दिया है। कोरोना महामारी की वजह से राज्य सरकार ने परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया था। पूरे राज्य में करीब आठ लाख 57 हजार छात्रों को उत्तीर्म किया गया है इस तरह से शत प्रतिशत परिणाम घोषित किया गया है। छात्र, गुजरात शिक्षा बोर्ड यानी gseb.org पर अपने नतीजों को देख सकते हैं। स्कूल आधिकारिक साइट से रिजल्ट को डाउनलोड कर छात्रों को देंगे।
GSEB SSC रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
3.75 ज्यादा छात्र पास
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष करीब पौने चार लाख ज्यादा छात्र पास हुए हैं। इसमें करीब 17 हजार छात्रों को A-1 ग्रेड मिला है। इस दफा कुल 4, 90, 472 लड़के और 3, 66, 722 लड़कियों का नामांकन था। जो छात्र अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं वे हालात सही होने पर पेन और पेपर टेस्ट दे सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले के तुरंत बाद सरकार ने कहा था कि वह बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेगी।