कोरोना के चलते हालांकि लॉकडाउन अभी जारी है लेकिन इसी बीच तमाम बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा बोर्ड के छात्र भी अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुक हैं। बता दें कि हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) आयोजित करवाता है। हर साल ये नतीजे मई के महीने में बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर घोषित किए जाते हैं।
हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं। डेटशीट के मुताबिक, ये 26 मार्च को समाप्त होनी थीं और इसके सेंटर राज्य भर में बनाए गए थे।
खबरों के मुताबिक, बोर्ड फिलहाल नतीजे नहीं लेकर आएगा क्योंकि कुछ पेपर अभी लंबित हैं। बोर्ड की ओर से बची परीक्षा पूरी कराने के बाद ही नतीजे जारी करने पर काम होगा।
कोरोना के कहर के बीच बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच टीचर्स ने घर से की है। इन नतीजों को उन्होंने 22 अप्रैल तक जमा कराना था जिस आधार पर उम्मीद जताई जा रही थी कि मई में कभी भी परिणाम जारी हो सकते हैं।
वहीं दैनिक जागरण की एक खबर के अनुसार, हरियाणा बोर्ड को अभी स्कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के अंक नहीं भेजे हैं। इस वजह से भी नतीजे जारी करने में समय लगेगा।
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) का हेड ऑफिस राज्य के भिवानी जिले में है। इस बोर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी।