Haryana HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिया है। इस साल नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 64.59 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत तथा लडक़ों की 60.27 प्रतिशत रही। इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 09.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।
इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बताया की लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सैकेण्डरी परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएगें।
COVID-19 महामारी की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बाद HBSE 10 वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा नहीं हो पाई थी। हाल ही में इस एग्जाम को तब टालना पड़ा था जब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने दसवीं कक्षा के छात्रों की विज्ञान की परीक्षा आयोजित करने के हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के फैसले पर रोक लगा दी थी। इस कारण, अब, बोर्ड हरियाणा 10 वीं परिणाम 2020 को केवल 4 मुख्य अंकों के अंकों के आधार पर घोषित करने की संभावना है।
BSEH 10th Result 2020 ऑनलाइन इस तरह करें चैक
इन्होंने किया टॉप
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी(नियमित)परीक्षा में प्रथम स्थान पर ऋषिता, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार) व द्वितीय स्थान पर ऊमा, कल्पना, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार), नीकिता मारूती सांवत, जी०एन०जे०एन०गोयंका गल्र्ज हाई स्कूल, हिसार, स्नेह, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार), अंकिता, डी०एन०हाई स्कूल, खाण्डा खेडी (हिसार) तथा तृतीय स्थान पर चहक, नवयुग हाई स्कूल, नारनौंद(हिसार), रोहित, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी (जीन्द), किरण कुमावत, रा०व०मा०वि०, मसानी (रिवाडी), हिमांशी, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार), अंशु, के०सी०एम० पब्लिक व०मा०वि०, निंदाना (रोहतक), मनू, सरस्वती विहार व०मा०वि०, धमालका (रेवाडी), भूमिका, राव दिनाराम विद्या विहार व०मा०वि०, हालूहेरा (रेवाडी), कु० सलोनी, टैगोार व०मा०वि०, मतौर (कैथल) व गर्विता, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार)
उन्होंने ने बताया कि सैकेण्डरी (नियमित) परीक्षा में 3,37,691 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,18,120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 87,070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए तथा 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं।
एसएमएस से ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड ने इस बार एसएमएस से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस से देखने के लिए आपको अपने मोबाइल पर HB10<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा। कुछ ही सेकेंड के बाद रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा
इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा 4 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चली थी जिसमें 3.71 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। आपको बता दें कि पिछली साल 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी और चार छात्रों ने टॉप किया था। लड़कियों का परीक्षाफल जहां 62.17 फीसदी रहा था वहीं 53.42 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे।