HPBOSE Class 10th and 12th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, एचपीबीओएसई जल्द ही एचपी बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम 2022 जारी कर सकता है। ताजा रिपोर्ट्स, एचपीबीओएसई परिणाम 2022 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए इस सप्ताह के अंत में जारी होने की उम्मीद की जा सकती है। एक बार परिणाम जारी होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पिछली कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि HPBOSE परिणाम 2022 को 12 जून, 2022 रविवार तक घोषित करेगा। हालांकि ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि एचपीबीओएसई 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे प्रधानमंत्री मोदी के धर्मशाला दौरे के कारण देरी से जारी हो सकते हैं। आशंका है कि एचपी बोर्ड इस सप्ताह के अंत में एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2022 और एचपीबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2022 जारी कर सकता है। हालांकि छात्र कृपया ध्यान दें कि रिजल्ट की डेट को लेकर हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
How to check HPBOSE 10th and 12th Result 2022
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
क्या 18 जून को जारी होंगे हिमाचल प्रदेश बोर्ड के परिणाम?
ताजा अपडेट के अनुसार, पीएम मोदी का 16 जून से 18 जून, 2022 तक धर्मशाला का दौरा करने का कार्यक्रम है। इस समयरेखा के आधार पर, एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, एचपी के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम 18 जून से 20 जून तक जारी कर सकते हैं।