नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिए हैं। रिजल्ट से जुड़ी अपडेट और अन्य जानकारी को आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने छात्रों को भेजे गए संदेश में सलाह दी थी कि वे अपने फोन पर डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें ताकि परिणाम घोषित होते ही अपनी मार्कशीट को वे एक्सेस कर सकें। इसके लिए छात्रों के मोबाइल पर लॉगिन होने के बाद एक ओटीपी भेजा जाएगा।
एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई की कक्षा 12 परिणाम के परिणाम को आप चैक कर सकते हैं। Digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्ट फोन पर ऐप डाउनलोड करें। (कृपया ध्यान दें, ऐप अनिवार्य नहीं है। छात्र ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं)।
ऐसे करें लॉगिन
इसके अलावा आप बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं जिसके लिए आप जरूरी जानकारी भरनी होगी और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।