नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्रों को लंबे समय से इसका इंतजार था। रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। इस परीक्षा में 76 प्रतिशत से अधिक छात्र सफल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 76.07 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
hpbose.org पर देख सकेंगे नतीजे
स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से हिमाचल प्रदेश में 12वीं क्लास की कंप्यूटर साइंस, योगा और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा रद्द कर दी गई थीं।
रिजल्ट 4 विषय के आधार पर आएंगे
HPBOSE ने इस सिलसिले में नोटिस जारी कर पहले कहा था कि परीक्षा का रिजल्ट 4 विषय के आधार पर जारी किया जाएगा। ये वैसे विषय हैं जिनकी परीक्षा हो चुकी है। बोर्ड ने पहले ऐलान किया था कि 12वीं के छात्रों के लिए वो केवल शेष बचे भूगोल के पेपर के लिए परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि अन्य ऑप्शनल विषयों के लिए परीक्षा कैंसिल कर दी थी। फिर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति देखते हुए बोर्ड ने भूगोल के विषय की परीक्षा भी रद्द घोषित कर दी थी और 4 विषयों के आधार पर ही रिजल्ट जारी करने का फैसला किया।
साथ ही छात्रों को को 5वें विषय के लिए प्रैक्टिकल मार्क्स उनके स्कूल द्वारा दी गई इंटरनल एसेसमैंट के आधार पर दिए जाएंगे। यानी छात्रों के 5वें विषय के अंक 4 सबजेक्ट्स में आपके किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे।
1 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार हिमाचल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लगभग 1 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में से एक पेपर को कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था। बोर्ड ने इस पेपर के लिए छात्रों को उनके अन्य चार पेपरों में से अधिकतम अंक प्राप्त पेपर के अनुसार दिये जाने का निर्णय लिया है।
ऐसे चेक करें रिज़ल्ट: