HP Board Class 10th Result 2022 Passing Percentage: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE ने आज 29 जून, 2022 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं (HP Board Class 10th Result 2022 Released) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर छात्र काफी उत्सुक थे, अब आखिरकार बोर्ड ने उनका इंतजार खत्म कर दिया है। एचपी बोर्ड के सभी छात्र आधिकारिक वेबासाइट hpbose.org पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
HPBOSE HP Board 10th Result 2022 check passing percentage topper etc
इतने प्रतिशत छात्र हुए परीक्षा में उत्तीर्ण
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणामों में कुल 87.5 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हांसिल की है। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1.16 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था जिसमें से कुल इस साल कुल 78,573 छात्रों ने एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 को सफलतापूर्वक पास किया है। छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
इस साल एचपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रियंका और देवांगी शर्मा ने संयुक्त रूप से 693 अंकों (99 फीसदी) के साथ टॉप किया है।
पिछले साल 99.70 प्रतिशत छात्र हुए थे पास
साल 2021 में, कोरोना महामारी के कारण हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा के 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद आंतरिक मूल्यांकन पद्धति की मदद से परिणाम 5 जुलाई, 2022 को घोषित किए गए थे। कक्षा 10वीं के कुल 1,16,954 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसके साथ ही कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.70 प्रतिशत दर्ज किया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष भी पास प्रतिशत अच्छा दर्ज किया जाएगा।
Read More- हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं के रिजल्ट, SMS और DigiLocker पर करें चेक
बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में कुल 1.16 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थीं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट और इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।