HPBOSE HP Board 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE आज आखिरकार कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बीते दो दिन से हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि किन्ही कारणों से रिजल्ट में देरी आ रही थी। अब कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज 29 जून, 2022 को सुबह 11 बजे जारी हो जाएगें। जिसके साथ ही रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड पहले ही कक्षा 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। जिस कारण से कक्षा 10वीं के छात्र भी रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी छात्र आधिकारिक वेबासाइट hpbose.org पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
Read More- घोषित हुआ पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी परीक्षा
HPBOSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 26 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 2022 में कुल 1.16 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं में पास होने के लिए सभी छात्रों को कम से कम 30% अंक लाने की आवश्यकता है।
How to Check HPBOSE Class 10th Results 2022
एक बार HPBOSE कक्षा 10वीं 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
Read More- सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट जल्द, उमंग ऐप और एसएमएस से देख सकेंगे परिणाम
छात्रों को सलाह दी जाती है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम देखते समय अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें। इस बात का जरूर ध्यान रखें की आपका इंटरनेट कनेक्शन सही हो।