IBPS PO 2021 Admit Card: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए आईबीपीएस पीओ प्रवेश पत्र 2021 को आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 3 मार्च, 2022 तक सक्रिय रहेगा। उसके बाद इस लिंक को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा, ऐसे में उम्मीदवार समय रहते इसे चेक कर लें।
आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2021, 10 फरवरी को जारी किया गया था। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित होंगे। यह आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया का अंतिम दौर है। साक्षात्कार के दौर में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अप्रैल 2022 में फाइनल अप्वाइंटमेंट लेटर प्रदान किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Direct link to download IBPS PO 2021 Admit Card for interview
एडमिट कार्ड में होंगी ये डिटेल्स
ये इंटरव्यू बैंकों द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसे आईबीपीएस की सहायता से प्रत्येक राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में नोडल बैंक द्वारा समन्वित किया जा रहा है। उम्मीदवारों को जारी किए गए एडमिट कार्ड में कुछ जरूरी जानकारी होंगी। जिनमें केंद्र का नाम, पता, समय और तारीख के बारे में बताया गया है। मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों इसमें शामिल होंगे। साक्षात्कार दौर के परिणाम 16 फरवरी, 2022 को घोषित किए जाने हैं।
जानें कितने पदों के लिए होगी भर्ती
आईबीपीएस में लगभग 4135 रिक्तियों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए यह भर्ती आयोजित की है। इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कराया गया था।