नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने CRP Clerk VIII क्लर्क, CRP-PO/MT-VIII –प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी और CRP- CRP-VIII स्पेशलिस्ट पदों के लिए रिजर्व लिस्ट प्रोविजिनल आवंटन परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए। परिणाम परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Ibps.in पर चेक कर सकते हैं।
आईबीपीएस नोटिस के अनुसार, प्रत्येक कटेगरी के लिए रिक्तियों की संख्या के 10 प्रतिशत को रिजर्व लिस्ट में शामिल किया जाता है। परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेश नंबर देना होगा। इसके अलावा अपनी जन्मतिथि अथवा लॉगइन पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इन जानकारियों के बगैर आप परीक्षा परिणाम चेक नहीं कर सकते हैं।
कैसे चेक करें आईबीपीएस 2020 प्रोविजनल अलाटमेंट रिजर्व लिस्ट
कब हुई थी परीक्षा
इन सभी पदों के लिए प्राथमिक परीक्षा नवंबर 2018 में और मुख्य परीक्षा जनवरी 2019 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए 17 नेशनलाइज्ड बैंकों के लिए इन पदों को भरा जाना था। नोटीफिकेशन अनुसार अप्रैल 2019 में चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। और अब एक साल बाद रिजर्व उम्मीदवारों का प्रोविजनल रिजल्ट घोषित किया गया है।