ICAI CA Intermediate results 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 26 फरवरी 2022 को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर उपलब्ध है। इसे देखने और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या के साथ लॉगिन करना होगा।
सीए इंटर 2021 की परीक्षाएं 6 दिसंबर से पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट (पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम) परीक्षा के उम्मीदवार अपना परिणाम रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने 24 फरवरी तक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रिक्वेस्ट दर्ज कराई हो।
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
सीए फाइनल के रिजल्ट पहले हो चुके हैं जारी
ICAI ने इससे पहले 10 फरवरी, 2022 को CA फाइनल और फाउंडेशन के परिणाम जारी किए थे। अब संस्थान ने सीए इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए हैं। इसकी तारीख का ऐलान 24 फरवरी, 2022 को किया गया था। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को व्यावहारिक प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। इसके बाद ही वे सीए फाइनल परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होते हैं।