कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है और रोज ही संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं वहीं आईसीएसई ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं की बोर्ड की परीक्षा कैंसिल कर दी है गौर हो इससे पहले सीबीएसई और कई और बोर्ड ने भी अपनी 10वीं की परीक्षा या तो कैंसिल या स्थगित कर दी हैं।
'द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स' ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है, बोर्ड ने छात्रों को दिया गया परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस ले लिया है आईसीएसई बोर्ड के सचिव ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
बोर्ड ने अपने एक नोटिस में लिखा, 'विकल्प जो पहले सर्कुलर में दिए गए थे, अब वापस ले लिए गए हैं, हमारे छात्रों और शिक्षण संकाय की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह हमारे लिए सर्वोपरि है। इससे पहले, बोर्ड ने छात्रों को अपने मूल्यांकन का तरीका चुनने की अनुमति देने का निर्णय लिया था।
गौर हौ कि कक्षा 12 की परीक्षा (ऑफलाइन) बाद की तारीख में आयोजित की जाएगी,इसकी नई तारीख आने वाले दिनों में जारी की जाएगी।