IGNOU admission 2022 deadline extended: इग्नू ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए एडमिशन लेने की तारीख को आगे बढ़ा दी है। इसके तहत जनवरी 2022 प्रवेश चक्र की समय सीमा में इजाफा किया गया है। अब आवेदक 28 फरवरी 2022 तक प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये जानकारी विश्वविद्यालय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी।
इच्छुक उम्मीदवार ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इग्नू जनवरी 2022 सत्र पंजीकरण की समय सीमा पहले भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2022, 31 दिसंबर आदि थी।
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इन्हें मिलेगी आवेदन शुल्क में छूट
इग्नू 200 से अधिक ओडीएल कार्यक्रम और 16 ऑनलाइन कार्यक्रम प्रदान करता है। इसकी सूची और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ओडीएल कार्यक्रमों के लिए, एससी, एसटी छात्रों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
हेल्पलाइन नंबर से कर सकते हैं संपर्क
यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों की सहायता के लिए ईमेल आईडी और फोन नंबर जारी किए गए हैं। छात्र ssc@ignou.ac.in पर मेल भेजकर या दिए गए नंबरों 011-29572513, और 29572514 पर बात करके मदद ले सकते हैं।