प्रदीप कुमार तिवारी/ दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू (IGNOU) ने छात्रों के लिए अहम फैसला लिया है। IGNOU ने छात्रों द्वारा असाइनमेंट सबमिट करने की तारीख बढ़ा दी है। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी और अभी तक यूनिवर्सिटी की ओर से नया शेड्यूल जारी नहीं किया जा सका है।
कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा असाइनमेंट सबमिट करने की तारीख बढ़ाने के बाद स्टूडेंट्स अब अपने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट 30 जून तक सबमिट करा सकेंगे।
ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करा सकेंगे स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स को असाइनमेंट जमा कराने में आसानी हो, इसके लिए इग्नू ने इस बार एक खास कदम उठाया है। IGNOU ने इस साल ऑनलाइन सुविधा दी है, जिसके जरिये स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट जमा करा सकेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स से कहा गया है कि वे असाइनमेंट पूरा करने के बाद निम्न तरीके से जमा करा सकते हैं-
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अंडरग्रैजुएट्स, पोस्टग्रैजुएट्स, डॉक्टोरेट, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा स्तर पर करीब 277 कोर्स कराता है।