रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने 8 जुलाई, 2020 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। बोर्ड ने परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद जेएसी 10वीं रिजल्ट टॉपर्स की घोषणा भी की है। प्रिया राज ने 496 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। राज्य में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.01 फीसदी है और कक्षा 10 की परीक्षा में छात्रों का उम्दा प्रदर्शन है।
अमरेश कुमार ने जेएसी 10वीं के रिजल्ट में 495 अंकों के साथ दूसरा और गोपाल सिंह ने 492 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
जिलावार परीक्षा परिणामों की बात करें तो कोडरमा 83.64 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा, जिसके बाद रांची 80.52 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। झारखंड के पाकुड़ जिले में सबसे कम पास प्रतिशत 63.98 प्रतिशत रहा, जबकि लातेहार में यह 64.67 फीसदी रहा।
राज्य में 3.85 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2.88 उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कों ने इस साल 75.88 प्रतिशत पास पर्सेंटेज के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कियों का पास पर्सेंटेज 74.25 प्रतिशत है। कुल 1.48 लाख छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिला है, जो कुल रिजल्ट का 52 प्रतिशत है। वहीं, 1.24 लाख छात्रों या 42 प्रतिशत को सेकेंड डिविजन मिला है। 6 प्रतिशत छात्रों को थर्ड डिविजन मिला है। इस संबंध में अधिक जानकारी JAC की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।