JEE Advanced Result 2022 Declared on jeeadv.ac.in: भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे ने आज यानी 11 सितंबर 2022 को जेईई एडवांस का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी कर दिया है। हालांकि अभी रिजल्ट का लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कल यानी 12 सितंबर 2022 से जोसा 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व वरीयता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। वहीं आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट आज यानी 11 सितंबर सुबह 10 बजे से 12 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 1,60,038 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जबकि परीक्षा में केवल 1,56,089 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा देशभर के 577 शहरों और 124 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार देश के आईआईटी कॉलेजों में B.E/B.TECH समेत अन्य तकनीकी कोर्सेज के लिए दाखिला लेने हेतु पात्र माने जाएंगे। सीट मैट्रिक्स के अनुसार 23 संस्थानों में कुल 16,598 सीटों पर दाखिल होगा, जिसमें महिलाओं के लिए 1,567 सीटें आरक्षित हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
JEE Advanced Result 2022 Direct Link: Download Here Score Card
JEE Advanced Result 2022, यहां करें चेक
बता दें जईई मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को ही जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। यदि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में आपके मार्क्स कम रह जाते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान प्रत्येक वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित करता है, लेकिन ध्यान रहे यहां सिर्फ तीन अटेम्प्ट दिए जाते हैं। यदि यह आपका तीसरा अटेम्प्ट है तो, इसके बाद आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।