JEE Main 2021 Session 4 Registration : जेईई मेन्स की चौथे व आखिरी सत्र के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। छात्र ध्यान दें, JEE Main 2021 Session 4 के लिए ज्यादा समय नहीं होगा, 9 अगस्त से विंडो खुल चुके हैं जबकि JEE Main session 4 registration last date 11 अगस्त है।
परीक्षा से संंबंधित विविरण
How to Register for JEE Main 2021 Session 4
JEE Main 2021 Application Window Reopens
इससे पहले National Testing Agency ने पांच अगस्त को तीसरे सत्र के लिए आंसर की जारी कर दी थी, जिसके बाद तीसरे सत्र का रिजल्ट भी जारी कर दिया था। बता दें, JEE main 4th session में बैठने वाले छात्रों के पास यह आखिरी मौका होगा, जिसमें वे नंबर कवर कर सकते हैं, क्योंकि चौथे सत्र के पेपर के बाद आंसर की, रिजल्ट और फिर मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसकी मेरिट लिस्ट भी एनटीए द्वारा जारी की जाएगी। कुल मिलाकर, छात्रों को अभी चौथे सत्र के पेपर पर फोकस करने की जरूरत है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE main 4th session Registration और JEE main 4th session correction के लिए एक साथ विंडो ओपन की थी। छात्र jeemain.nta.nic.in को अवलोकर करते रहें क्योंकि 11 अगस्त के बाद इसी पोर्टल पर कभी भी JEE main 4th session के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। बता दें कि एनटीए ने चौथे चरण की जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 31 अगस्त एवं 1 व 2 सितंबर 2021 को करने की घोषणा की है।