JEE Main 2022 New Exam Date: National Testing Agency, NTA Joint Entrance Examination (JEE) परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। जेईई मेन्स 2022 परीक्षा अब 21 अप्रैल, 24, 25, 29 और 1 मई, 4, 2022 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन्स 2022 संशोधित कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं। हालांकि संशोधित कार्यक्रम देखने के लिए उम्मीदवार यहां से डायरेक्ट लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं।
जेईई मेन्स 2022 परीक्षा तिथियों को संशोधित किया गया है और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा अब 21 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने केवल Session 1 परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया है।
यहां से उम्मीदवार पूरा शिड्यूल चेक कर सकते हैें-
आधिकारिक नोटिस ऐसे देखें
आधिकारिक नोटिस के लिए डायरेक्ट लिंक - New Exam Date
एनटीए ने आधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया है कि जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा की तारीखों इसलिए बदलाव किया जा रहा है क्योंकि छात्रों ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि बोर्ड परीक्षा की तारीखें जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा की तारीखों से क्लैश हो रही हैं।
ऐसे में छात्र समुदाय की मांग और उनके समर्थन में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई (मुख्य) – 2022 सत्र 1 की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया है।
31 मार्च तक करें आवेदन
पिछले जेईई मेन्स 2022 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए ने 16, 17, 18, 19, 20, 21 अप्रैल 2022 को जेईई मेन्स सत्र 1 निर्धारित किया था। जेईई मेन्स 2022 पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही चल रहा है और जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि एनटीए ने जेईई मेन्स के संपादन का प्रावधान (provision of editing) नहीं रखा है।