JEE Main 2022 Application Last Chance: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 के पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार 25 अप्रैल को खत्म होने जा रहे हैं। जो भी उम्मीदवार अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह जेईई मेन 2022 सेशन 1 आवेदन पत्र भरने के लिए jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। जेईई मेन का पहला सेशन अब 20 जून, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29, 2022 को होगा।
जेईई मेन परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद 18 अप्रैल को आवेदन विंडो एक बार फिर से खोल दी गई थी। जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक भी यहां देख सकते हैं।
Also Read: PNB SO Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट अफसर पद भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और विवरण
जेईई मेन 2022 के लिए कैसे करें आवेदन:
जेईई मेन का आयोजन एनआईटी यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में एडमिशन के लिए किया जाता है। जेईई मेन्स में क्वालिफिकेशन प्राप्त करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए उपस्थित हो सकते हैं, जो आईआईटी एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।