JEE Main 2022 Session 1 registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 का रजिस्ट्रेशन आज यानी 31 मार्च 2022 को शाम 5 बजे खत्म हो गए हैं। आवेदन पत्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना जेईई मेन्स पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
विशेष रूप से, जेईई मेन 2022 इस साल 2 बार और दो सत्रों - अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन्स अप्रैल सत्र की तारीखें 16 अप्रैल से 21 अप्रैल और मई सत्र की तारीखें 24 से 29 मई, 2022 हैं।
JEE Main 2022 सत्र 1: रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप्स
जेईई मेन 2022 सेशन 1: आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है और अन्य सभी के लिए 325 रुपये है। इस आवेदन फीस को भरकर आप जेईई के प्रोसेस का हिस्सा बन सकते हैं और इंजीनियरिंग एंट्रेस टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं।