JEE Main Session 2 Answer Key 2022 Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन 2 की उत्तर पुस्तिका जारी करने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि एनटीए कल यानी 3 अगस्त 2022 को दोपहर तक जेईई मेन सेशन-2 आंसर की जारी कर सकता है। हालांकि एनटीएट की ओर से कोई आधिकारिक समय और तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
जेईई मेन सेशन 2, 2022 परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद एक हफ्ते के भीतर फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें, आंसर की जारी होने के बाद आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। यहां अपना लॉगिन आईडी व पासवर्ड दर्ज कर आप आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
Read More - जारी हुआ UPSC मेन्स परीक्षा 2022 का शेड्यूल, upsc.gov.in पर करें चेक
JEE Main Session 2 Answer Key 2022, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
आंसर की जारी होने के बाद, यदि आपको लगता है कि इसमें किसी सही उत्तर को गलत या गलत उत्तर को सही चिन्हित किया गया है तो अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस दिन जारी हो सकती है आंसर की, जानें कब घोषित होंगे परिणाम?
सेशन 1 का रिजल्ट हो चुका है जारी
बता दें जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है, इसके लिए 8 लाख 72 हजार 432 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था, इसमें से 7 लाख 69 हजार 589 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं सेशन 2 का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि, अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा