जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिवीजन के लिए JKBOSE 10वीं रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है। एनुअल रेगुलर सेकेंडरी स्कूल क्लास 10वीं का परिणाम अब वेबसाइट jkbose.ac.in पर उपलब्ध है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे नीचे दिए गए jkbose.ac.in लिंक पर रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। कैसे रिजल्ट देखें इसके लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं। उसका अनुसरण कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
छात्र कृपया ध्यान दें कि नाम से रिजल्ट बोर्ड द्वारा घोषित नहीं किए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।
JKBOSE 10वीं कश्मीर डिवीजन रिजल्ट 2020 भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। केवल जम्मू रिजल्ट का लिंक फिलहाल एक्टिव है। अधिक जानकारी जैसे छात्रों की संख्या, पास प्रतिशत इत्यादि कुछ ही समय में शेयर किए जाने की उम्मीद है।
जम्मू से आने वाले कुल छात्रों में से, 10वीं क्लास के रिज्ल्ट के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 20% है। लड़कियों ने उन लड़कों की तुलना में 72% प्रतिशत के साथ बाजी मारी है, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 68% है। साथ ही, प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने सरकारी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
JKBOSE 10वीं जम्मू परीक्षा के लिए कुल 28, 111 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से केवल 15,708 छात्र पास हुए हैं - 55.88% पास प्रतिशत दर्ज करते हुए। इसकी तुलना में, प्राइवेट स्कूलों से 25,696 छात्र रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 21,750 पास हुए हैं और 84.64% पास हुए हैं। रिज्लट अब छात्रों को देखने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं।