JKBOSE Class 11 Result 2021-22: कश्मीर डिवीजन के 11वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्‍कोरकार्ड

JKBOSE Class 11 Result: जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने कक्षा 11 कश्मीर डिवीजन का परिणाम जारी किया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

JKBOSE Class 11 Result
JKBOSE Class 11 Result 
मुख्य बातें
  • jkbose.ac.in से डाउनलोड करें रिजल्‍ट
  • रोल नंबर समेत इन डिटेल्‍स की होगी जरूरत
  • 29 मार्च से शुरू होगी कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा

JKBOSE Class 11 Result: जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने कक्षा 11 कश्मीर डिवीजन के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। JKBOSE 11वीं परिणाम 2022 की जांच करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और अन्य विवरणों की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने समर जोन जम्मू डिवीजन के लिए कक्षा 10, 12 परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। JKBOSE 10वीं की परीक्षा 29 मार्च से, 12वीं की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी। JKBOSE 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से डेटशीट चेक कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें परिणाम 

  • JKBOSE कक्षा 11वीं का परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- jkbose.ac.in पर जाएं। 
  • उस टैब पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो, 'उच्च माध्यमिक भाग एक (11 वीं कक्षा), वार्षिक 2021 (नियमित) - कश्मीर का परिणाम'। 
  • अब, 'चेक रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज खुलेगा। 
  • अपना रोल नंबर दर्ज करें और 'परिणाम देखें' पर क्लिक करें
  • रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें भविष्‍य के लिए प्रिंटआउट रखें। 

JKBOSE 10 वीं की परीक्षा 29 मार्च को अतिरिक्त / वैकल्पिक विषयों के साथ शुरू होगी और 16 अप्रैल को विज्ञान के साथ संपन्न होगी। इस बीच, 12 वीं की परीक्षा 2 मई को गणित के साथ संपन्न होगी।
 

अगली खबर