SSLC Result 2022 Karnataka Released: Karnataka Secondary Education Examination Board, KSEEB Karnataka SSLC Result 2022 की घोषणा कर दी गई है। छात्र karresults.nic.in, kseeb.kar.nic.in या sslc.karnataka.gov.in से परिणाम देख सकते हैं। हालांकि यहां डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिसपर क्लिक करने से कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम वाले पेज पर पहुंचा जा सकता है।
SSLC Result Passing Percentage : जानें कितने लोग हुए पास
देखें कुल कितने परीक्षार्थी हुए सफल
कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 जारी हो गया है, बता दें इस परीक्षा में 8,53,436 छात्र उपस्थित हुए थे, इनमें से 7,30,881 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेश के 145 छात्रों ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है यानी पूरे के पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
छात्रों को एसएसएलसी परीक्षा पंजीकरण संख्या की आवश्यकता होगी। शिक्षा मंत्री द्वारा परिणाम घोषित होने के कुछ देर बाद परिणाम ऑनलाइन देखें जा सकते हैं। छात्र अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
KSEEB Karnataka SSLC Result 2022 - ऐसे देखें परिणाम
छात्र karresults.nic.in पर जाएं।
यहां क्रेडिंशियल डालें जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, रिजल्ट मॉनिटर या मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
Direct Link for - Karnataka Secondary Education Examination Board, KSEEB Karnataka SSLC Result 2022
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) ने 28 मार्च से 11 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था। इस दौरान करीब 8 से 9 लाख के बीच छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान 4,50000 से ज्यादा छात्र जबकि 4,20000 से ज्यादा छात्राएं शामिल थे।