NEET UG Result 2021 Date, NEET UG Phase 2 Registration: The National Testing Agency (NTA) जल्द NEET UG Result 2021 जारी कर सकती है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर परिणाम देख सकेंगे।
NEET UG Result 2021 परिणाम जारी होने से पहले, एनटीए आधिकारिक तौर पर आंसर-की जारी करेगा, जिसके माध्यम से परीक्षा में बैठ चुके उम्मीदवार अपनी प्रतिक्रियाओं को क्रॉस-चेक कर सकेंगे। हालांकि, NEET-UG 2021 Result और NEET-UG 2021 Answer Key जारी होने की तिथि स्पष्ट नहीं है।
दूसरे दौर का रजिस्ट्रेशन केवल 10 तारीख तक
NEET UG Exam में शामिल हुए लगभग 16 लाख उम्मीदवारों को दूसरे दौर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द पूरी करनी होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। छात्रों को यह प्रक्रिया अगले 3 दिन के अंदर यानी 10 अक्टूबर तक पूरी कर लेनी होगी। NEET UG Result केवल उन्हीं छात्रों के घोषित किए जाएंगे जो आवेदन के इस दूसरे दौर को पूरा करेंगे।
RRB NTPC Result, RRB Group D Exam 2021 Live Updates Click Here
एनटीए के अनुसार, दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन के तहत सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक विवरण देना होगा।
NEET UG 2021 की परीक्षा देश के 202 शहरों में 3,800 से अधिक केंद्रों में 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की गई थी। पूरे देश में लगभग 16 लाख छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे।
अनिवार्य होगा दूसरे दौर का रजिस्ट्रेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा के लगभग एक माह के बाद NEET UG Result घोषित कर सकती है। एनटीए का कहना है कि रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को पंजीकरण के दूसरे चरण की प्रक्रिया को अनिवार्य तौर पर पूरा करना होगा।
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates
नीट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे।