LSAT-India 2022 Result: जारी हुए जनवरी सत्र के परिणाम, डायरेक्ट लिंक से चेक करें ​स्कोरकार्ड

लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) ने एलएसएटी-इंडिया 2022 जनवरी सत्र के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एलएसएटी-इंडिया 2022 परीक्षा के जनवरी सत्र के लिए कुल 1689 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट...

LSAT—India 2022, LSAT—India January 2022 results Announced
LSAT-India 2022 Result: जारी हुए जनवरी सत्र के परिणाम 
मुख्य बातें
  • एलएसएटी-इंडिया 2022 जनवरी सत्र के परिणाम घोषित हो गए हैं।
  • उम्मीदवार discoverlaw.in या नीचे डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं।
  • मई सत्र के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल तक खुला है।

LSAT—India 2022 January session Results Announced: Law School Admission Council (LSAC) LSAT—India 2022 January session exam जारी कर दिया है। उम्मीदवार एलएसएटी-इंडिया 2022 जनवरी परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे। एलएसएटी-इंडिया 2022 जनवरी सत्र में कुल 1689 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

उम्मीदवार मई से शुरू होने वाले सत्र के लिए www.discoverlaw.in पर आवेदन कर सकते हैं। एलएसएटी-इंडिया 2022 के मई सत्र के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल तक खुला है।

छात्रवृत्ति का मिलेगा मौका

बुधवार यानी 9 फरवरी, 2022 को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से LSAT-India 2022 January Session Result की घोषणा करते हुए, परिषद ने कहा, "इस साल, एलएसएसी ग्लोबल 50 स्नातक छात्रों और एलएसएटी-इंडिया 2022 लेने वाले 3 स्नातकोत्तर छात्रों को योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। एलएसएसी ग्लोबल द्वारा घोषित निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रविष्टियां जमा करने वाले छात्रों को अतिरिक्त 3 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। ये छात्रवृत्ति एलएसएटी-भारत परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध होगी जो discoverlaw.in/scholarship-opportunities में सूचीबद्ध किसी भी एलएसएसी ग्लोबल लॉ एलायंस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं।

स्टेपवाइज रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें-

  • उम्मीदवार discoverlaw.in पर जाएं
  • Check Jan LSAT-India Score पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा
  • यहां यूजर आई या ईमेल व साथ में पासवर्ड डालें
  • अब लॉगइन करें

Direct Link for LSAT—India 2022 January session

जो लोग अपने स्कोर से नाखुश हैं या जो जनवरी सत्र में भाग नहीं ले सके वे 9 मई, 2022 से शुरू होने वाले दूसरे सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। एलएसएटी-इंडिया 2022 के मई सत्र के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल तक खुला है।

इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कराया गया था।

अगली खबर