गृह मंत्रालय द्वारा जारी देशव्यापी लॉकडाउन 5.0 के नियम के मुताबिक देशभर के स्कूल और कॉलेज 30 जून 2020 तक के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, लुधियाना से खबर है कि वहां एक स्कूल गुप्त रूप से दोबारा खुला, जिसमें प्राइमरी सेक्शन के स्टूडेंट्स की क्लासेस ली गईं। पता हो कि स्कूल बिना राज्य सरकार की स्वीकृति के दोबारा खुल नहीं सकते। पूरी अपडेट जानने के लिए इस वीडियो को देखें।
इस वीडियो में दिख रहा है कि लुधियाना के इस प्राइमरी स्कूल में गुप्त रूप से क्लासेस ली जा रही हैं। स्कूल के दरवाजें गुप्त रूप से बंद किए जा रहे हैं। कुछ माता-पिता ने स्कूल के दरवाजे की आवाज सुनी और जानने की कोशिश की तो पता चला कि अंदर क्लास चल रही है। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। इस रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारी इस मामले पर एक्शन लेंगे। स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दायर की गई है।
यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि जिन स्टूडेंट्स को स्कूल में बुलाया गया, उनकी उम्र बहुत कम है और ये प्राइमरी सेक्शन के बच्चे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि स्कूल माता-पिता द्वारा चुकाई फीस को सार्थक दिखाने के लिए क्लास आयोजित कर रहा था। क्लास के आयोजन से गृह मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देश का उल्लंघन हुआ है।