Maharashtra Board Exam 2021: महाराष्ट्र स्‍टेट बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम का टाइम टेबल, देखें पूरी डिटेल

Maharashtra 10th and 12th Board Exam 2021-22: कक्षा 10वीं और12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए MSBSHSE ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके तहत लिखित परीक्षा समेत प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी निर्धारित की गई है।

Maharashtra 10th and 12th Board Exam
Maharashtra 10th and 12th Board Exam (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • 4 मार्च से शुरू होंगे पेपर
  • प्रैक्टिकल परीक्षा का भी होगा आयोजन
  • एग्‍जाम फॉर्म जमा करने में भी मिली छूट

Maharashtra 10th and 12th Board Exam 2021-22: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं और12वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 12 की  2021-22 बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से और कक्षा 10 के लिए 15 मार्च से शुरू होगी। कक्षा 12 की एचएससी परीक्षा 30 मार्च को समाप्त होगी।

कक्षा 10 की पहली परीक्षा भाषा के पेपर से शुरू होगी और 4 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान के पेपर 2 - भूगोल के साथ समाप्त होगी। वहीं कक्षा 12 की पहली परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी।  प्रैक्टिकल परीक्षा, ग्रेड, मौखिक और आंतरिक मूल्यांकन 14 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होंगे। वहीं एसएससी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्‍जाम की शुरुआत 25 फरवरी से होगी, जो 14 मार्च तक होंगे।

परीक्षा अवधि 
एसएससी कक्षा 10 की परीक्षाओं के अधिकांश पेपर जिनमें प्रथम भाषा और नियमित छात्रों के लिए कुछ पेपर शामिल हैं, तीन घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। गणित सहित कई अन्य दो घंटे और 15 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। कक्षा 12 एचएससी महाराष्ट्र बोर्ड के अधिकांश पेपर तीन घंटे 15 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे।

परीक्षा फॉर्म जमा करने के नियम 
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने फैसला किया है कि कक्षा 10, 12 के छात्र महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2022 से एक दिन पहले परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अपने परीक्षा फॉर्म जमा करना चाहते हैं, वे बिना किसी विलंब शुल्क के कर सकते हैं।

इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक ट्वीट कर जानकारी साझा की है। उन्‍होंने लिखा, "@msbshse की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र अब बिना किसी लेट फीस के लिखित परीक्षा से एक दिन पहले तक अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे। ऐसे में तकनीकी दिक्कतों के कारण किसी को चूकना नहीं चाहिए।'


 

अगली खबर