Maharashtra Board SSC HSC Results 2022 date: इन दिनों अलग अलग शिक्षा बोर्ड माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर रहे हैं। एमपी बोर्ड ने आज परिणाम घोषित किए हैं। अब जल्द ही महाराष्ट्र बोर्ड भी कक्षा 10 SSC और 12वीं HSC के परिणाम जारी करने वाला है। हालांकि अभी तक तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। मगर उम्मीद की जा रही है कि परिणाम की घोषणा अगले महीने की जा सकती है।
कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों को परीक्षा परिणाम की तारीख और समय के बारे में पहले से सूचना प्रदान की जाएगी। इस बात की घोषणा महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कर सकती हैं। इस साल महाराष्ट्र में कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं अन्य डिटेल दर्ज करना होगा।
इन वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
mahahsscboard.in
msbshse.co.in
mahresult.nic.in
ऐसे डाउनलोड करें परिणाम
जानिए कब आयोजित हुई थी परीक्षा
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 18 अप्रैल तक किया गया था। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पिछले साल, एसएससी यानि कक्षा 10 के परिणाम पहले घोषित किए गए थे। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं।