MSBOS Result 2022: Maharashtra State Board of Open Schooling, MSBOS Maharashtra Open School Result 2022 जारी हो गया है। एमएसबीओएस ने आज यानी 20 अप्रैल 2022 को 11 बजे के आपास कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र एमएसबीओएस की आधिकारिक वेबसाइट msbos.mh-ssc.in या msos.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें महाराष्ट्र ओपन स्कूल ने कक्षा 5 और 8 के लिए परीक्षा 30 दिसंबर 2021 से 28 जनवरी 2022 तक आयोजित की थी। यह परीक्षा महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे, औरंगाबाद, कोल्हापुर,कोंकण के सभी छह डिवीजनों में आयोजित की गई थी।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार एमएसबीओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखने के अलावा नीचे डायरेक्ट लिंक की मदद से परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को स्पष्ट किया जाता है कि परीक्षा परिणाम केवल ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। नीचे दिए इस आसान स्टेप के चेक करें परिणाम
MSBOS Result 2022 How to check - एमएसबीओएस रिजल्ट 2022, ऐसे करें चेक
Direct Link for Maharashtra Open School Result 2022, How to Check
ध्यान दें
महाराष्ट्र ओपन स्कूल के 5वीं 8वीं के छात्रों को सूचित किया जाता है कि, आप आज जो अंकपत्र यानि रिजल्ट डाउनलोड करेंगे वो केवल स्कोर कार्ड होगा। अंतिम पास सर्टिफिकेट कुछ समय बाद बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। अपना रिजल्ट देखने व लेटेस्ट अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के एजुकेशन सेक्शन से जुड़े रहें और एमएसबीओएस की आधिकारिक वेबसाइट msbos.mh-ssc.in पर चेक करते रहें।