JNVST Class 6 Result 2022: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है। हालांकि अभी जेएनवीएसटी रिजल्ट 2022 घोषित होने की डेट और समय की आधिकारिक ऐलान नहीं किया हुआ है। कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना परिणाम देखने के लिए रोल नंबर के साथ तैयार रहें। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा (Navodaya Class 6 admission test 2022) का आयोजन 30 अप्रैल का सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया था। प्रवेश परीक्षा में छात्रों से सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्न पत्र में 40 सवाल मेंटल एबिलिटी (मानसिक योग्यता) के थे, 20 अर्थमेटिक सेक्शन के प्रश्न और 20 सवाल भाषा पर आधारित थे। अर्थमेटिक और भाषा के लिए 30 मिनट का वक्त मिला था। दोनों सेक्शन के अंक 30-30 थे।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
यदि उम्मीदवार को आवेदन या चयन को लेकर कुछ भी समस्या है तो हेल्पलाइन नंबर (0120- 2405968, 69,70, 71, 72, 73) पर फोन या फैक्स कर सकते हैं। साथ ही कोई समस्या होने पर पत्राचार भर इस पते पर सकते हैं- जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, B- 15, इंस्टीट्यूट एरिया, सेक्टर 62, नोएडा, उत्तर प्रदेश- 201307