Mock Test Preparation : परीक्षा की तैयारी के लिए सब्जेक्ट्स का ज्ञान होना जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी परीक्षा और सवालों के पैटर्न को समझना भी होता है। मॉक टेस्ट एक प्रैक्टिस परीक्षा होती है जो पूरी तरह से परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पर बेस्ड होती है। इस टेस्ट को देकर स्टूडेंट अपनी परीक्षा की तैयारी की जांच कर सकते हैं। ज्यादातर स्टूडेंट सेल्फ स्टडी के जरिए ही परीक्षा की तैयारी करते हैं। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स एगजाम की तैयारी के लिए कोचिंग का भी सहारा लेते हैं। दोनों ही स्थिति में स्टूडेंट्स के मॉक टेस्ट बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
सवालों की सही जनाकारी
स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए सवालों के पैटर्न के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। इससे सवालों, मार्क्स, हर सेक्शन, मार्किंग स्कीम की पूरी जानकारी मिलती है। ऐसे में स्टूडेंट्स पता लगा सकते हैं कि उनकी तैयारी में कितनी कमी है और सही तरीके से रणनीति बनाकर इसकी तैयारी कर सकते हैं।
बढ़ती है सीखने की स्पीड
मॉक टेस्ट आपको तेजी से पढ़ने और सीखने में मदद करता है। इसके अलावा आपकी गलतियों के बारे में बताकर वो उन सवालों पर ज्यादा काम करने में मदद करता है। आप अपनी कमजोरी को समझ पाते हैं और उन सेक्शंस पर ज्यादा मेहनत कर पाते हैं।
अच्छे मार्क्स ला सकते हैं
परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए परीक्षा के समय का ठीक से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इस दौरान आपका दिमाग अलर्ट मोड में रहना चाहिए। मॉक टेस्ट आपको परीक्षा के दौरान टाइम मैनजमेंट करना सिखाते हैं। इससे आपको पता चलता है किस सवाल पर कितना समय देना है और आप अच्छे मार्क्स लाने में सफल हो सकते हैं।