MP Board 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) की ओर से आज यानि 29 अप्रैल, 2022 को कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसका ऐलान शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। बोर्ड की ओर से परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड एवं मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप व वेबसाइट के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
छात्र अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट को डिजिलॉकर के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिजिलॉकर में अपना अकाउंट बनाना होगा। आपको ऐप डाउनलोड करनी होगी। आप चाहे तो इसकी वेबसाइट पर भी नतीजे देख सकते हैं। इस साल कक्षा 10 और 12वीं के एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 में करीब 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
डिजिलॉकर पर खुद को करें रजिस्टर्ड
1.डिजिलॉकर के रजिस्ट्रेशन पेज यानी digilocker.gov.in पर जाएं, इससे एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
2.इनपुट फील्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3.आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
4.ओटीपी भरें और अपना नंबर सत्यापित करें।
5.एक नया पेज खुलेगा यहां आपको उपयोगकर्ता नाम यानि यूजरनेम और पासवर्ड सेट करना होगा।
6.अपना आधार नंबर भरें और इसे ओटीपी या फिंगरप्रिंट विकल्प के माध्यम से सत्यापित करें।
ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
स्कूलों से भी ले सकते हैं मार्कशीट
जिन परीक्षार्थियों को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप से मार्कशीट डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही हो वे अपने स्कूलों से भी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। इस साल कक्षा 10 और 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 20 मार्च, 2022 तक राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।