MP Board 12th result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आज (गुरुवार, 29 जुलाई) एमपी बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। एमपी बोर्ड का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.nic.in पर ऑनलाइन घोषित और जारी किया जाएगा। नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित किए गए, जो वेबसाइट mpresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल महामारी को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। छात्रों को सरकार द्वारा जारी आंतरिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर अंक प्रदान किए गए हैं। 10वीं और 11वीं छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को भी 12वीं के अंकों की गणना में शामिल किया गया है।
इस साल एमपी बोर्ड से करीब 10 लाख छात्रों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 2020 में करीब 8.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। एमपी बोर्ड पहले ही 14 जुलाई, 2021 को 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है। आज 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उन छात्रों को बोर्ड की ओर से आयोजित विशेष परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे।