MP Board 10th, 12th Exams 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एमपीबीएसई के कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाले हैं। सभी छात्रों के लिए यह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। जिन परीक्षार्थियों ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 के फॉर्म अभी तक नहीं भरे हैं, उनके लिए कल यानि 6 फरवरी 2022 को आखिरी मौका है। वे रविवार तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक निर्धारत शुल्क भी चुकाना होगा। अगर शुल्क भुगतान में देरी होती है तो उन्हें तगड़ी लेट फीस चुकानी होगी।
एमपीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को कक्षा 10 वीं और 12 वीं 2022 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए उन्हें 900 रुपये का भुगतान करना होगा। एमपीबीएसई 10वीं परीक्षा तिथि पत्र के अनुसार, पेपर 18 फरवरी से शुरू होंगे, जबकि एमपीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी।
जानें कितना चुकाना होगा विलंब शुल्क
जो आवेदक बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 6 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे, उन्हें लेट फीस चुकाना होगा। एमपी बोर्ड ने विलंब शुल्क 10 हजार रुपए तय की है। हालांकि एमपीबीएसई के इस फीस निर्धारण की बात से कई लोग हैरान भी हैं। उनके मुताबिक लेट फीस काफी ज्यादा है। इससे अभिभावकों और परीक्षार्थियों पर आर्थिक दबाव पड़ सकता है।
परीक्षा के लिए बनाए गए 4 हजार केंद्र
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए प्रदेशभर में चार हजार केंद्र बनाए गए हैं। यह संख्या 2020 में बनाए गए परीक्षा केंद्रों से 136 अधिक है। वहीं, परीक्षा के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें जाने से लेकर कमरों में सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान यदि किसी छात्र को सर्दी-जुकाम व बुखार आता है तो ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग से आइसोलेशन वार्ड की भी व्वस्था होगी।