MP Board Compartment Exams 2022: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, जानिए कब होंगे एग्‍जाम

MPBSE Compartment Exams 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्‍जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई 2022 से शुरू होगी। परीक्षार्थी आवेदन फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भर सकेंगे।

MPBSE Compartment Exams 2022
MPBSE Compartment Exams 2022 
मुख्य बातें
  • कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जून से शुरू होगी
  • कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा 21 जून से शुरू होगी
  • परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्‍क का करना होगा भुगतान

MPBSE Compartment Exams 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) की ओर से जल्‍द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डेट शीट के अनुसार, कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जून से शुरू होगी।  जबकि कक्षा 10 की परीक्षा 21 जून से शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी 4 मई 2022 यानि आज से फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा फॉर्म एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्‍ध होगा। 

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12 वींकी कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ओर से निर्धारित एक तय शुल्‍क भी चुकाना होगा। पहले जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रत्येक विषय के लिए 359 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके बाद ही वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें एमपीबीएसई द्वारा कक्षा 10 के लिए एमपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

जानिए कितना रहा था पास प्रतिशत 
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे। इस साल, कक्षा 12 का परिणाम है 72.72 प्रतिशत रहा। जबकि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 59.54 फीसदी रहा है। 12वीं कक्षा में प्रगति मित्तल ने 500 में से 494 अंक के साथ टॉप किया था। कक्षा 10 की मेरिट सूची में, 55 लड़कियों और 40 लड़कों को जगह मिली है। वहीं 12वीं कक्षा में 93 लड़कियों और 60 लड़कों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। 

कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा
एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए कक्षा 10 और 12 के छात्र मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) रुक जाना नहीं योजना 2022 के तहत कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट- mpsos.nic.in पर आवेदन करना होगा।ओपन स्कूल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई को बंद हो जाएगी। इस योजना के तहत वे परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं जो हाईस्‍कूल यानि 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में अनुत्‍तीर्ण हुए हो। जबकि इंटरमीडिएट यानि 12वीं में केवल एक विषय में फेल हो। 

अगली खबर