MP Police Constable Result, Cut-Off 2022: इस समय तक जारी होगा एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम? जानें कटऑफ के बारे में

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Mar 11, 2022 | 22:51 IST

MP Police Constable Result, Cut-Off 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी), भोपाल जल्द ही एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप mppeb.cbexams.com, peb.mp.gov.in से स्कोरकार्ड देख सकेंगे...

mp police constable result, mp police constable cutoff, mp police constable result link
एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जल्द, कितना होगा कटऑफ 
मुख्य बातें
  • 10 मार्च के बाद एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
  • peb.mp.gov.in पर आएगा परिणाम, होगी 6000 कांस्टेबल की भर्ती
  • रिजल्ट देखने का तरीका यहां देखें, साथ रखें क्रेडिंशियल

MP Police Constable Result, Cut-Off 2022: Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB), Bhopal जल्द ही एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड 10 तारीख के बाद कभी भी एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। रिजल्ट्स आते ही आप टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे।

करीब 6000 पदों पर होनी है भर्ती

राज्य में करीब 6000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होनी है। जाहिर है यह अपने आप में पुलिस विभाग में होने वाली एक बड़ी भर्ती है, जिसके माध्यम से हजारों लोगों को सरकारी व प्रतिष्ठित नौकरी मिल सकेगी। बता दें, लगभग 12 लाख अभ्‍यर्थियों ने एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में हिस्‍सा लिया था।

इस वेबसाइट पर आएगा रिजल्ट

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाले हैं, रिजल्ट जारी होने के बाद आप mppeb.cbexams.com, peb.mp.gov.in से स्कोरकार्ड देख सकेंगे। इस परीक्षा के लिए आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है, जिनके खिलाफ ऑब्जेक्शन करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। हालांकि आंसर की जारी हुए आधे माह से अधिक का समय हो चुका है और अब तक रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए था, लेकिन साइट पर इस संबंध में कोई सूचना नहीं आई है। यह मानकर चला जा सकता है कि किसी भी दिन या समय MP Police Constable Result की घोषणा की जा सकती है।

Also Read - चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम, इन नौकरियों में मिलेगा मौका

रिजल्ट देखने के लिए करें य​ह काम

  • उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर mP Police Constable Result नाम के लिंक पर क्लिक करें, यहां क्रेडिंशियल डालें और सबमिट कर दें।

यहां देखें अनुमानित कटऑफ-

श्रेणी कट-ऑफ अंक
सामान्य (यूआर) 70-75
ओबीसी 65-70
एससी 60-65
एसटी 55-60
महिला 51-55
भूतपूर्व सैनिक 45-50

यह है स्टेटस

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक किया गया था। ठीक अगले ही दिन परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी, जिसे 20 फरवरी तक देखा जा सकता था।

Also Read - जारी होने जा रहे हैं यूपीटेट, यूपी एसआई व एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, यह है स्टेटस

अगली खबर