MP TET 2022 Result Released: मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने प्राथमिक स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें एमपीपीईटी परीक्षा 05 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी, इसके लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Read More - राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर आ रहा बड़ा अपडेट, पीईटी परीक्षा जल्द
MP TET 2022 Result, यहां करें चेक
एमपी वर्ग 3 संविदा शिक्षक मेरिट लिस्ट जारी हुई है। मध्य प्रदेश पीईटी 2020 परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का नाम यदि मेरिट लिस्ट में आता है, तो अभ्यर्थी शिक्षक के लिए चुने जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलया जाएगा।
टैबलेट की खरीद पर 650 करोड़ किए गए खर्च, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने खोला चिट्ठा
टीईटी 2022 के लिए नोटिफिकेशन जल्द
मध्य प्रदेश सरकार सालभर में एक बार टीईटी परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए दो पेपर आयोजित किया जाता है। जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए पेपर 1 अनिवार्य होता है, वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पेपर 2 जरूरी होता है। कयास लगाया जा रहा है कि, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल जल्द ही टीईटी 2022 के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।