MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2022: मध्य प्रदेश ''रुक जाना नहीं'' 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

MPSOS Ruk Jana Nahi 10th 12th Result 2022 Direct Link on www.mpsos.nic.in, mpsosebresult.in: "Ruk Jana Nahi Yojana" के तहत आयोजित पुनर्परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। "Ruk Jana Nahi" परिणाम योजना उन छात्रों के लिए है जो मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा (Madhya Pradesh board examination 2022) में अनुत्तीर्ण हो गए थे...

mpsos, mpsos result, mpsos result 2022
जारी हो गया रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से करें चेक 
मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश ''रुक जाना नहीं'' 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
  • यह योजना उनके लिए थी, जो मध्य प्रदेश बोर्ड में फेल हो गए थे।
  • उम्मीदवार या छात्र यहां डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2022 Direct Link on www.mpsos.nic.in, mpsosebresult.in: "Ruk Jana Nahi Yojana" के तहत आयोजित पुनर्परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। "Ruk Jana Nahi" परिणाम योजना उन छात्रों के लिए है जो मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा (Madhya Pradesh board examination 2022) में अनुत्तीर्ण हो गए थे। स्कूल शिक्षा विभाग ने रिजल्ट की जानकारी अपलोड कर दी है। छात्र राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mpsos.nic.in और मोबाइल एप mpsos पर रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग एमपी ने बताया कि इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम 41.04 प्रतिशत रहा है, 56 हजार 894 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ, जिनमें से 23 हजार 350 विद्यार्थी ने सफलता पाई है। प्रथम श्रेणी में 3 हजार 499 छात्रए द्वितीय श्रेणी में 18 हजार 145 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 706 छात्र पास हुए हैं।

एमपी ''रुक जाना नहीं'' परिणाम 2022 की जांच ऐसे करें

  • छात्र सबसे पहले एमपीएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं
  • यहां आपको ष्रुक जान नहीं योजना परिणाम देखने के लिए विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • यहां 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर डालकर उस पर क्लिक करें, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देखेंगे।
  • आखिर में प्रिंटआउट निकालना न भूलें।

वहीं, 10वीं कक्षा का रिजल्ट 23.17 फीसदी रहा है, दसवीं कक्षा में पंजीकृत 77 हजार 449 छात्रों में से 17 हजार 948 छात्र पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 1009, द्वितीय श्रेणी में 15 हजार 42 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 897 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

एक और मिलेगा मौका

जो छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं या ऐसे छात्र जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे सभी दिसम्बर 2022 में होने वाली रुक जाना नहीं, योजना के द्वितीय अवसर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगली खबर