Maharashtra Board HSC 12th Result 2022 Date And Time: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) 5 से 10 जून के बीच 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड पहले 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा। मीडिया से बातचीत के दौरान बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है तथा छात्रों की उत्तर पुस्तिका को साइट पर अपलोड करने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
Maharashtra Board HSC 12th Result 2022 Direct link: check marks here
ऐसे में किसी भी वक्त रिजल्ट जारी हो सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम एक साथ घोषित करेगा। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in या maharesult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Maharashtra HSC Result 2022 Direct Link
महाराष्ट्र बोर्ड ने इस बार 4 मार्च से 07 अप्रैल 2022 तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करीब 14.72 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। पेपर खत्म होने के एक से दो हफ्ते के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन बीच में शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से कॉपियों की चेकिंग स्थगित कर दी गई थी। जिसके कारण रिजल्ट में देरी हो रही है। ध्यान रहे 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में पास होना अनिवार्य है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Maharashtra Board HSC 12th Result 2022, ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट maharesult.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर MSBSHSE 10th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें, रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर कैप्चा एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर सेव कर आप इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।
पिछले साल कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी। छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और टेस्ट के आधार पर पास कर किया गया था। लेकिन इस बार हर बार की तरह बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी, ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट की घोषणा:
कयास लगाया जा रहा है कि इस बार एमएसबीएसएचएसई के इंटरमीडिएट यानी 12वीं के रिजल्ट की घोषणा महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाण करेंगे। पिछले आंकड़ों की बात करें तो MSBSHSE का रिजल्ट परीक्षा के एक से डेढ़ महीने के भीतर जारी कर दिया जाता रहा है। लेकिन इस बार शिक्षकों के हड़ताल पर जाने की वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है।