NATA 2022 Registration: नाटा एग्‍जाम का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

NATA 2022 Registration 2022: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 12 जून को आयोजित की जाएगी।

NATA 2022
NATA 2022 2022 
मुख्य बातें
  • नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम में 23 मई तक आवेदन
  • काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर होगा रजिस्‍ट्रेशन
  • 12 जून को एग्‍जाम और 20 जून को आएगा नाटा का रिजल्‍ट

NATA 2022 Registration: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम (NATA 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काउंसिल की तरह से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में इच्‍छुक व योग्‍य अभ्यर्थी काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया 23 मई तक जारी रहेगी। 23 मई तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर एडिट विंडो ओपन करेगा। यह 19 मई से 23 मई तक चलेगी। इस दौरान अगर किसी अभ्थर्थी को लगता है कि, उनके नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम फॉर्म में कहीं कोई गड़बड़ी रह गई है तो वे इस अवधि के दौरान उसमें करेक्शन कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना में उपलब्ध नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को अप्लाई करने का मौका मिलेगा।

जून में जारी होगा हॉल टिकट

आर्किटेक्चर एडिट विंडो क्‍लोज होने के बाद नाटा एग्जाम के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर प्रवेश पत्र उपलब्‍ध कराएगा काउंसिल के नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों को प्रेवश पत्र 7 जून को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसे छात्र काउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं इसकी परीक्षा 12 जून को आयोजित होगी। इसके 8 दिन बाद 20 जून को परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम के लिए ऐसे करें आवेदन

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाना होगा। इसके बाद, यहां होमपेज पर 'नाटा 2022 रजिस्ट्रेशन' लिंक मिलेगा, जिसपर क्लिक करके पेज के अंदर जाना होगा। अब यहां पर आपसे पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी। छात्रों को यहां पर मांगे गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा। इसके साथ ही यहीं पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पेज को सबमिट कर दें अब इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

अगली खबर