नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को स्थगित करने के कई अनुरोधों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि JEE (मेन) और NEET (UG) की परीक्षाओं पहले से घोषित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी, जो क्रमशः 1 से 6 सितंबर और 13 सितंबर को हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने मंगलवार को नए दिशानिर्देशों और अपडेट की घोषणा की।
एजेंसी ने कहा कि एनईईटी 2020 के लिए एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। एजेंसी ने पहले जेईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे।
NTA द्वारा की गई नई घोषणाएं निम्न हैं:
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जेईई (मेन) और नीट स्नातक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई छात्रों और अभिभावकों ने प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से नीट और जेईई को लेकर छात्रों की चिंताओं पर विचार करने और स्वीकार्य समाधान निकालने का आग्रह किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार को नीट, जेईई परीक्षा के बारे में छात्रों के मन की बात को सुनना चाहिए और स्वीकार्य समाधान पर पहुंचना चाहिए।'
इस वर्ष जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए 9.53 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जबकि नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।