Nbse Result 2022 Website Link: Nagaland Board of School Education (NBSE) HSLC (Class 10) and HSSLC (Class 12) final results 2022 आज 31 मई, 2022 को जारी कर दिया है। छात्र यहां नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक साइट व नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से नागालैंड बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम चेक कर सकते हैं। आधिकारिक साइट से परिणाम देखने के लिए nbsenl.edu.in पर जाएं, जबकि नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। छात्रों को ऑनलाइन मोड में एनबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की जांच करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल - रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
NBSE HSLC, HSSLC Results 2022 - ऐसे चेक करें नागालैंड बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम
डायरेक्ट लिंक https://nbsenl.edu.in/result-downloads
नागालैंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट में डेल्फी ओइनम (Delphi Oinam) ने टॉप किया है। इन्होंने 595 अंक (99.17%) अंकों के साथ 10वीं में टॉप किया है। रिया खेमानी (98.83%) Rhea Khemani और विशुनुओ अल्विना ज़ुविचु (Vitshunuo Alvina Dzuvichu) (98.17%) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
कक्षा 12वीं बात करें तो कामजोंग इन यनलेम (Ngamjong JN Yanlem 95.20%) साइंस स्ट्रीम टॉपर रहे, लिमासांगला (Limasungla 97.60%) ने आर्ट्स में और सुभांसु जायसवाल ने कॉमर्स में टॉप किया है।
इस साल नागालैंड में कुल 28,938 छात्रों ने कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा दी थी और उनमें से 18,721 या 64.69 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 80.64 फीसदी रहा, कुल 13,812 छात्रों ने परीक्षा के लिए नामांकन कराया था, जिनमें से 11,138 पास हुए हैं।
Read More - घोषित हो गए मिजोरम बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट, यहां से करें चेक