NCHM JEE Answer Key 2022 Released: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, एनसीएचएम जेईई 2022 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट- nchmjee.nta.nic.in पर एनसीएचएम जेईई 2022 प्रोविजनल आंसर की को जारी किया है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार एनसीएचएम जेईई 2022 अनंतिम उत्तर कुंजी पीडीएफ ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की के अलावा एनटीए ने एनसीएचएम जेईई 2022 प्रतिक्रिया पत्रक (रिस्पॉन्स शीट) और प्रश्न पत्र भी जारी किया है।
आंसर की डायरेक्ट लिंक- NCHM JEE 2022 Provisonal Answer key Direct Link
एनसीएचएम जेईई उत्तर कुंजी 2022 अधिसूचना पढ़ती है, 'बीएससी में प्रवेश के लिए होटल प्रबंधन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएम जेईई-2022) के लिए राष्ट्रीय परिषद। (आतिथ्य और होटल प्रशासन) शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी परिषद (एनसीएचएम और सीटी) से संबद्ध होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में पाठ्यक्रम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से शनिवार 18.06.2022 को आयोजित किया गया था।'
उम्मीदवार 1 जुलाई, 2022 तक अनंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठा सकते हैं। एनटीए छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्तियों / प्रश्नों पर विचार करेगा और इसके आधार पर एनसीएचएम जेईई फाइनल उत्तर कुंजी 2022 तैयार करेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आपत्ति का समर्थन करने वाले प्रासंगिक प्रमाण को सत्यापित करने की आवश्यकता होगी।
NCHM जेईई आंसर की 2022: आपत्ति कैसे उठाएं?
उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों को पोर्टल पर दी गई विंडो में 200 रुपये प्रति प्रश्न की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा। केवल मुख्य चुनौती लिंक के माध्यम से निर्धारित समय के दौरान भुगतान की गई चुनौतियों पर विचार किया जाएगा।