NEET MDS Exam 2022 registration: मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट एमडीएस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म मंगलवार यानि 4 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर उलब्ध होगी। आवेदक एमडीएस पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को आवेदन पत्र 2022 पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
नीट एमडीएस 2022 परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। इसके तहत करीब 6,501 एमडीएस सीटों पर दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। तो क्या है आवेदन भरने की प्रक्रिया और कौन कर सकता है आवेदन जानिए पूरी डिटेल।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन के लिए योग्यता
1.NEET MDS 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड पर खरा उतराना होगा। इसके लिए 2.उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
3.उनके पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए।
4.उम्मीदवारों के पास डीसीआई या स्टेट डेंटल काउंसिल (एसडीसी) द्वारा स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए।
5.उम्मीदवारों को अंतिम तिथि पर या उससे पहले 12 महीने की रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए।